उरई। रामपुरा कस्बे में सर्राफा मार्केट में स्वच्छ भारत मिशन के तहत भाजपा नेताओं ने व्यापारियों के साथ मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने अपने हाथ में झाड़ू पकड़कर सड़के बुहारी और नालियों का कीचड़ निकालकर उठाया। इस अवसर पर लोगों को साफ-सफाई से रहने की हिदायत देते हुए कहा गया कि गंदगी सौ बीमारियों की जड़ है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग असमय जान गंवा देते हैं। संक्रामक रोगों को न फैलने देने की सबसे अचूक दवा साफ-सफाई है। जिसमें व्यक्तिगत स्तर पर भी हर किसी को भूमिका निभानी चाहिए। अभियान में भाजपा नेता अजय पुरवार, दिलीप द्विवेदी उर्फ पटे महाराज, शैलेंद्र सिंह, अंकुर मिश्रा और राजेश आदि प्रमुखता से शामिल रहे।






Leave a comment