उरई। चौरसी मोड़ पर डाॅक्टर अखंड प्रताप सिंह ने मोहल्लावासियों के सहयोग से नवदुर्गा झांकी का भव्य आयोजन किया है जिससे पूरे इलाके में भक्ति रस की गंगा बह उठी है। शुक्रवार को झांकी का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह और माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता रामजी गुर्जर ने आरती के साथ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मोहल्ले के सभ्रांत नागरिक और महिलाएं व बच्चे शामिल थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। शिक्षक दीपक सेंगर ने बताया कि नवरात्र पूरा होने के बाद झांकी की पूरे तामझाम के साथ विदाई होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजनों का विशेष महत्व है।







Leave a comment