उरई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई की बदौलत स्वच्छता अभियान के रंग में रंगने के लिए हर तरफ लोग आतुर हो रहे हैं। ग्राम पंचायतों से लेकर स्कूलों तक में इन कार्यक्रमों की धूम छाई हुई है और लोग कहने लगे हैं कि इस अभियान का चुम्बकीय प्रभाव आने वाले समय में देश का चेहरा बदल देगा। इस क्रम में कस्बा माधौगढ़ में शनिवार को रामेश्वरम मंदिर के समीप स्थित बचपन किड्स वल्र्ड स्कूल में नन्हें-मुन्नों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्या दीपा सिंह ने कहा कि अभी तक बड़े बच्चों को नसीहत सिखाने का काम करते आये हैं लेकिन इस अभियान के जरिये बच्चों के माध्यम् से बड़ों के संस्कार और कार्य व्यवहार को बदलने का प्रयोग हो रहा है। प्रबंधक रिटायर्ड शिक्षक जगदीश सिंह ने कहा अगर हम बच्चों को स्वच्छता के लिए संकल्पित कर पाये तो बाल हठ बड़ों को अपने आप सुधार देगा। मैनेजिंग डाॅयरेक्टर शिवप्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान का महत्व अपने आप में किसी सामाजिक क्रांति से कम नही है। उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि जीवन के सभी पहलुओं पर स्वच्छता अभियान का असर व्यापक रूप से पड़ेगा।







Leave a comment