उरई। डीएम डा. मन्नान अख्तर ने डग्गामारी पर रोक लगाने के लिए सिटी मजिस्टेकृट की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। इसमें सिटी मजिस्टेकृट के अलावा एआरटीओ, सीओ शामिल होगे। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जो रोडवेज बस को रोकने के लिए जगह निर्धारित की है, वहीं, बस को रोकना होगा। आएदिन जिला जज के आवास के सामने जाम की समस्या को देखते हुए कार्रवाई के आदेश जारी किए गए।
मालूम हो कि उरई से कालपी के लिए मैजिक व बोलेरो की अधिकता के साथ साथ रोेडवेज बस को रोकने का सिलसिला जारी है। जबकि जिला प्रशासन ने इन दिनों वाहनों के लिए बिजली पावर हाउस के सामने रोकने का स्थान निर्धारित किया था। कुछ दिन तक तो आदेश था पालन हुआ, लेकिन इसके बाद पुराने ढर्रे पर गाड़िया रुकने लगीं। इससे जिला जज के आवास के सामने भीषण जाम की समस्या होने लगी। इसकी खबर जैसे ही डीएम डा. मन्नान अख्तर को लगी तो उन्होंने सिटी मजिस्टेकृट नत्थू प्रसाद पांडेय को आदेशित किया कि कालपी बस स्टैंड को जाम से निजात दिलाने के लिए डग्गामार वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करें, इसके लिए उनके साथ एआरटीओ धनवीर सिंह व सीओ संतोष कुमार को लगाया गया है। डीएम ने कहा कि सिटी मजिस्टेªट डग्गामार वाहनों के चेकिंग अचानक करेंगे। इसके अलावा एआरएम रोडवेज को आदेश जारी होगा कि किस स्थान पर कालपी बस स्टैेंड का बोर्ड लगाया गया, वहीं पर बसों को रोका जाए, वर्ना सख्त कार्रवाई बस के चालक, परिचालक पर होगी।

Leave a comment