कोंच-उरई। कस्बे के एक भाजपा नेता की रंगरेली की शिकायत पुलिस में दाखिल होने से पार्टी के लोगों का सिर जनमानस में नीचा हो रहा है। हालांकि पुलिस ने बबाल समझकर इस मामले में अभी कोई एक्शन नही लिया है।किस्सा कस्बे के गोखलेनगर मोहल्ले का है। पीड़ित के अनुसार वह अपनी बहू को घर में अकेला छोड़कर चला गया था। लेकिन अचानक जब वह घर वापस लौटा तो एक परिचित भाजपा नेता को बहू के साथ आपत्ति जनक हालत में देखकर दंग रह गया। उसने भाजपा नेता को खरी-खोटी सुनानी चाही तो बजाय इसके कि उसे कोई डर होता उसने धृष्टतापूर्वक उसे धमकी देनी शुरू कर दी और उसे पीटा भी। पीड़ित ने भाजपा नेता के इस अनाचार की शिकायत पार्टी में ऊपर तक भेजी है। साथ ही पुलिस में भी इस बाबत लिखित शिकायत दाखिल की है। लेकिन अभी तक न तो कोई पार्टी ने एक्शन लिया है और न ही पुलिस ने। यह मामला जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a comment