माधौगढ़-उरई। बीजेपी जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि गोपालपुरा व मडै़या में ठेकेदारों द्वारा हैंडपंपों का रिबोर किया जा रहा है, इसमें मडै“या व गोपालपुरा में सेक्टर प्रभारी के हैडपंप का रिबोर होना था, वह अभी तक न तो रिबोर हुआ और न ही नल लगाया गया। ेवह ठेकेदार समझ लें कि नवदुर्गा बाद वह डीएम के सामने यह मामला रखेंगे। किसी भी प्रकार से कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं दिया जाएगा।






Leave a comment