
रायपुर ( छत्तीसगढ़ )। कन्नौज में मुख्यमंत्री बनाने के बाद जब अखिलेश यादव ने अपनी लोकसभा सीट खाली की थी उस समय बाइ इलेक्शन में उनकी पत्नी डिम्पल का पर्चा भरवाया गया था । उस समय डिम्पल के सामने किसी पार्टी ने उम्मीदवार तक उतारने की हिम्मत नहीं की थी । उन्ही डिम्पल के राजनीति से सन्यास जैसी घोषणा अखिलेश ने करके सभी को चौंका दिया है । राहुल गांधी ने अमेरिका में वंशवाद को भारतीय राज्ब्नीति की अभिन्न विशेषता बता कर नई बहस छेड़ दी थी जिसकी अनुगूँज अभी सुनाई दे रही है । इस माहौल में अखिलेश ने लोगों का दिल जीतने के लिए वंशवाद को किसी हद तक तिलांजलि देने हेतु यह ऐलान कर दिया । बताया जाता है कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित माँ के अवतार में डिम्पल खुद भी राजनीतिक झमेले में फँसे रहने की बहुत इच्छुक नहीं थी ।
रविवार को अखिलेश यादव ने रायपुर में यह बात कही। अखिलेश एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं है। एयरपोर्ट में पत्रकारों के सवालों जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी से दोस्ती अभी है, और संबंध कहीं भी किसी तरह से खराब नहीं हुए हैं।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘गाय, भैंस और गोबर की राजनीति करने वाले आज डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं। हमने हमारी सरकार में एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण कराया। लेकिन मोदी जी केवल बात ही कर रहे हैं, हमें नहीं लगता कि रायपुर में मेट्रों का सपना पूरा कर पाएंगे क्योंकि उनका फोकस गुजरात पर ज्यादा है।’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी जी के योगी जी आज यूपी में किसी तरह और कैसा विकास कर रहे हैं, हाल कि दिनों में यूपी के भीतर हुई घटनाओं से देखा और समझा जा सकता है। वहीं उन्होंने रायपुर के संबंध में कहा कि वे बड़े दिनों बाद रायपुर आए हैं। यहां आना उन्हें अच्छा लगता है, वे बार-बार रायपुर आना चाहते हैं।






Leave a comment