
उरई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पालिका द्वारा सफाई कर्मियों की फौज सड़कों पर उतारी गई है। सफाई निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों ने बस स्टैंड पर साफ सफाई अभियान चलाया व कलई का छिड़काव किया।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 से 2 अक्तूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता व जागरूकता अभियान के पालिका अधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर सफाई निरीक्षक संदीप कुमार द्वारा वार्ड नंबर 23 में कोंच बस स्टैंड, जजी बस स्टैंड, समस्त पूजा स्थलों पर साफ सफार्ई कराई गई। आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों की फौज ने इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर जगह, जगह कलर्ई का छिड़काव किया गया। सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि नगर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए प्रतिदिन सफाई कर्मचारियों की फौज हर वार्ड में सफार्इ्र आभियान चलाएगी। मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को लेकर नगर पालिका उरई सजग है।






Leave a comment