उरई। मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आज बुधवार को भी जहां कलेक्ट्रेट में जमावड़ा रहा तो वहीं उन्होंने धरना सभा में थाली बजाकर अपनी मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद की। इस बीच जिलाधिकारी कार्यालय परिसर मंे रुक-रुककर नारेबाजी की गूंज गुंजायमान होती रही।
उल्लेखनीय हो कि पिछले दस दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा है। इस बीच वह प्रतिदिन प्रातः 10 से अपरान्ह दो बजे तक धरना प्रदर्शन कर मानदेय बढ़ाने सहित कई लंबित पड़ी मांगों को पूरा करने की गुहार प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार से लगा रही है। लेकिन अभी तक कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर न तो कोई पहल प्रदेश सरकार की ओर से की गयी और ही केंद्र सरकार की ओर की गयी। यही कारण रहा कि आज आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में गुस्सा भी साफ तौर पर देखा गया। धरना सभा के साथ आंदोलन की शुरूआत होने के बाद अनेकों वक्ताओं ने कार्यकत्रियों को संबोधित किया तो वह आक्रोशित हो उठी और घर से लेकर आयी थालियों को बजाकर उन्होंने अपने गुस्से का इजहार भी किया। कार्यकत्रियों द्वारा आंदोलन की राह पकड़ने के साथ ही जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन पूरी तरह से बंद हो चुका है। ऐसे में कुपोषित बच्चे ही नहीं गर्भवती महिलाओं को भी मिलने वाला पौष्टिक आहार से भी बंचित होना पड़ रहा है।






Leave a comment