कोंच-उरई। बिजली बिभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व बढ़ाओ के तहत नगर के कई मुहल्लों के कई बड़े बकायादारों को नोटिस देने के बाद भी अब बिभाग ने इन उपभोक्ताओं के घरों के कनेक्शन काटकर बत्ती गुल कर दी है।
विद्युत विभाग की चैकिंग टीम एसडीओ कौशलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नगर कई मुहल्लों में पहुंचकर कनेक्शन काटे गए और उपभोक्ताओं को हिदायत दी गयी कि पहले बकाया राशि जमा करो। यदि बकाया राशि जमा नहीं होती है और कनेक्शन जुड़ा पाया गया ऐसे उपभोताओं के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। चैकिंग टीम द्वारा माया देवी पटेल,रवि शंकर,राम कुमार,ओमप्रकाश पटेल,शालिग्राम निरंजन,योगेन्द्र सिंह,शिव प्रसाद निरंजन,अरबिंद कुमार,गोविन्द सिंह निरंजन,अनिल कुमार,गिरीश कुमार निरंजन,हनुमंत सिंह,अशोक कुमार,शिवम् कुमार,बिनोद कुमार हैं।उपखंड अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर 6 लाख 25 हजार 2 सौ 52 रूपए बकाया है।टीम में अवर अभियंता आलोक खरे,प्रभु दयाल टीजीटू, अखलेश कुमार,सूरज सिंह,प्रदीप झा,अरबिंद कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।






Leave a comment