जालौन-उरई। जल संस्थान की पाइप लाइन में आयी खराबी के कारण चुर्खी रोड स्थित ट्यूबवेल तीन दिन से बंद है। तीन दिन से पंप बंद होने के कारण आधा दर्जन मुहल्लों में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।
चुर्खी रोड वाला जी मंदिर पर स्थित जल संस्थान के पंप की लाइन में सोमवार को खराबी आ गई थी जिसके कारण कई दिनों से पंप नहीं चल रहा है। पंप न चलने से मुहल्ला हरीपुरा, चुर्खीवाल, भवानीराम, चुर्खीरोड स्थित सैंकडों घरों में एक बूंद पानी नहीं पहुंच रहा है। शारदीय नवरात्रि के दिनों में घरों में पानी न पहुंचने से मुहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। लीकेज सही करने के नाम पर ठेकेदार द्वारा बीच रास्ते मंे गड्डा खोदकर छोड दिया गया है। जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा लीकेज को गंभीरता से न लेने के कारण मुहल्लेवासी काफी परेशान हैं। शिकायतों के बाद भी स्थानीय अधिकारी समय पर शिकायतों का निस्तारण नहंी करते हैं। जिसके कारण छोटी छोटी समस्याओं के हल होने में काफी समय लग जाता है।






Leave a comment