कोच-उरई। सामाजिक संस्था श्रीधर लोक कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय स्वच्छता सप्ताह जागरुकता अभियान मे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी नजर नही आये जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि सभी सभी कार्यालयो मे तो साफ सफाई की ही जाय और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक करे लेकिन सरकारी महकमा इसे वेगार समझ रहा है इसी लिये इन आयोजनो से बचता रहता है जब मीडिया के लोगो ने आयोजकों से पूंछा कि क्या आपने सरकारी अधिकारियो को इस अभियान मे आमंत्रित किया तो उनका कहना था सभी विभागो को दिनवार बुलाया है जिसमे स्वस्थ शिक्षा सुरक्षा सभी विभाग शामिल है अभी आने वाले दिनो मे भी आ सकते है सरकारी महकमा भले ही स्वच्छता अभियान से दूरी वनाये रहे पर स्थानीय लोगो मे जवरदस्त उत्साह है ग्रामीण जन इस जागरुकता अभियान मे वढचढ कर भागीदारी कर रहे है और स्वच्छता के प्रति जागरुक हो रहे है।

Leave a comment

Recent posts