कोंच-उरई। कोतवाली के ग्राम नगेपुरा में मानवता को कलंकित करने बाली घटना देखने को मिली जानकारी में बताया गया है कि बुधवार को दोपहर 12 बजे के आस पास गाँव नगेपुरा के पप्पू पुत्र रामस्वरूप कुशबाहा अपने खेतों में बकरियां चरा रहे थे। तभी उन्हें एक बच्ची के रोने की आवाज सुनायी दी।वह दौड़े और देखा कि एक नवजात लड़की अघोरी बाबा के पीछे रोड किनारे से पड़ी नवजात की सूचना गांव में दी।मौके पर गाँव के ही नवाव सिंह परिहार,कल्याण सिंह,बीरेन्द्र,पहुंचे और नवजात कन्या को अपने घर ले आये।गाँव पहुँचते ही नवजात को देखने की भारी भीड़ जुट गयी।तभी महिलाओं ने नवजात कन्या को देखकर उसका नरा काटा और मौके पर 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला लिया। जिसमें दरोगा मोतीलाल,सिपाही चंद्रभान,और चालक परमानन्द आ गए और नवजात बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया जहां चिकित्सिकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।फिलहाल इस नवजात के मिलने से गाँव में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं है।गाँव बालों ने इस घटना के बावत उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी और कोतवाल संतोष कुमार सिंह को भी अवगत करा दिया गया है।






Leave a comment