कालपी-उरई। एक रोजा जिक्र शहीदे आजम के पर्व पर हजरत दीवान औलिया चिश्ती कालपी में जाने माने विभिन्न धर्म गुरूाओं का आगमन 28 सितंबर को होगा और अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके मौजूद गणों के बीच समां बांधेगे।
दीवान औलिया कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली नूरी ने अवगत कराते हुए बताया कि मुकाम हजरत दीवान औलिया चिश्ती नगर उदनपुरा कालपी में एक रोजा जिक्र शहीदे आजम के पर्व का आयोजन 28 सितंबर किया जाएगा। जिसमें जाने माने अलहाज असशाह सैय्यद अली, सज्जाहा नशीन शफीपुर शरीफ व मुहम्मद मिया तशरीफ ला रहे है। उनहोंने तमामी हजरत से गुजारिस की है कि उक्त कार्यक्रम में समय से पधार कर सफल बनाने की अपील की है।






Leave a comment