उरई । शुक्रवार को शाम कोंच रोड पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सातों हतातत एक कार में सवार थे ।

ग्राम इमिलिया के पास कोंच से आ रही सेन्ट्रो कार सड़क पर खड़ी डी सी एम से टकरा गई । रफ़्तार तेज होने के कारण यह हादसा भीषण साबित हुआ । पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जब क्रेन की सहायता से कार में फँसे लोगों को अस्पताल पहुँचाया तो डाक्टरों ने 4 लोगों को तत्काल मृत घोषित कर दिया । मृतकों के नाम लालाराम ( 34 वर्ष ) निवासी जवाहरनगर कोंच , आशीष ( 28 वर्ष ) अकोडी , सुबोध अहिरवार ( 24 वर्ष ) और आदेश ( 12 वर्ष ) पुत्र गंगाचरण इंदिरा नगर उरई बताये गए हैं । तीन घायलों अंकित ( 14 वर्ष ) पुत्र हरीश चंद्र चिकासी हमीरपुर , अंश ( 16 वर्ष ) पुत्र धर्मेन्द्र निवासी गांधी नगर कोंच और राघवेंद्र ( 40 वर्ष ) कोंच को नाजुक हालत के कारण जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है ।

 

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts