जालौन-उरई । पुराने मामले के समझौता न करने पर दबंगो द्वारा डराने धमकाने के अलावा जान से मारने की धमकी पीडित ने कोतवाली पुलिस से की।

तोपखाना निवासी शादिक अली पुत्र अरमान ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी रामपुरा निवासी बादाम सिंह पुत्र असगर से की थी। कुछ दिन तो सब ठीक ठाक रहा लेकिन ससुराली जनों द्वारा मेरी पुत्री को परेशान किया जाने लगा। इतना ही नहीं जान से मार डालने की नियत से उसे फांसी पर लटका दिया। लेकिन गांव वालों के आ जाने से वह बच गइ। जिसका मुकद्मा मेरे द्वारा रामपुरा थाने में कराया गया है। बुधवार को मेरी पुत्री के ससुराल पक्ष के कुछ लोग मेरे घर पर आए और उक्त मामले में समझौता करने का दबाव बनाने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने धमकी दी की अगर मामले का समझौता नहीं कया तो वह जान से मार डालेंगे। पुलिस ने पीडित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Leave a comment

Recent posts