जालौन-उरई । दशहरा मेला को लेकर समिति द्वारा सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। साफ सफाई आतिशवाजी तथा रावण के पुतले से लेकर पूरे नगर में श्रीराम शोभा यात्रा की समिति ने सोंपी जिम्मेदारी। इस बार दशहरा मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आकर्षक भव्य बनाए जाने के लिए समिति के अध्यक्ष द्वारा युद्व स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष थोपन यादव ने बताया कि दशहरा मेला का आयोजन इस वर्ष और भव्य तरीके से किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर सोर से की जा रहीं है। साथ ही साथ समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सोंपी गई हैं। तो वहीं इस बार नगर में निकलने वाली राम शोभा यात्रा को भी भव्य रूप दिया जा रहा है। जिसमें राम शोभा यात्रा आकर्षण का केन्द्र रहेगी। तो वहीं मेला में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी डा. मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह की उपस्थिति मंे किया जाएगा। राम शोभा यात्रा का शुभारम्भ रामलीला मैदान से छोटी बिजली घर, छोटी माता, झंडा चैराहा, बस स्टैंड, स्टेट बैंक चैराहा, कोतवाली रोड होते हुए बाराही देवी मेला में पहुंचेगी जहां पहले रामलीला उत्तर भारत के महान कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। उसके बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। जिसमें रावण के पुतले के बाद होने वाली आकर्षक आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस मौके पर प्रेमदासस भूरे मामा, धर्मेन्द्र दिवौलिया, धीरज वाथम, राजा सिंह सेंगर, उदयभान, अनिल, संजू खत्री, विपुल दीक्षित, लालू गुप्ता, सोनू चैहान, अरूणकान्त, अनमोल खन्ना सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।






Leave a comment