जालौन-उरई । यदि नवरात्रि में जवारे मेले व मोहर्रम त्यौहार के दौरान कोई शांति भंग करने की कोशिश करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। त्यौहार खुशी मनाने के लिए होते हैं, न कि अराजकता फैलाने के लिए। इसलिए हिंदू व मुस्लिम भाई सौहार्दपूर्ण वातावरण में सद्भावनापूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाऐं। त्यौहार के दौरान अराजकता फैलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। यह बात उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से चैकी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित जनसमूह के समक्ष कही। मीटिंग के दौरान बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था तथा आवारा जानवरों के विचरण के मुद्दे छाए रहे। वहीं जवारे व छड निकलने का समय भी तय किया गया।
नवरात्रि में जवारे व मोहर्रम की छड के पर्व को लेकर स्थानीय चैकी परिसर में उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह की अध्यक्षता व पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार शर्मा के संचालन में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार सद्भावनापूर्ण तरीके से खुशियां मनाने के लिए होते हैं। इसलिए त्योहारों को उल्लास के साथ मनाऐं। कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को असुविधा हो। यदि त्यौहार के दौरान कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नवरात्रि के जवारे रात्रि शुक्रवार 8 बजे तक ही निकाले जाएंगे उसके बाद किसी को इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं छड झंडा चैराहे के पास रात्रि 9 बजे पहुंचेगी। इसके पहले छड निकालने की अनुमति नहीं मिलेगी तो वहीं सफाई व्यवस्था व आवारा जानवरों के विचरण के मुद्दे छाए रहे। जिस पर ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे जाने के निर्देश दिए व सुअर पालकों को भी निर्देशित किया गया कि नवरात्रि व मोहर्रम दौरान वह अपने सुअरों को बंद करके रखे, उन्हें अन्ना सड़क पर न छोड़े। तो वहीं, इस मौके पर उपस्थितजनों ने जवारे के साथ सांग निकालने वालों को सब्जीमंडी के पास से अतिक्रमण हटावाये जाने की मांग की। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह तोमर, चैकी प्रभारी विश्वनाथ सिंह, के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक, राजा सिंह सेंगर, कैलाश पाटकार, वाचस्पति मिश्रा, सपा नेता इकबाल मंसूरी, अशफाक राईन, अनवार अहमद, उमाशंकर चतुर्वेदी, शमसाद खां, उस्मान राईन, पूरन सिंह, मौलाना सुल्तान, हाजी अतीक, आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment