जालौन-उरई । उरगांव में हारजीत की बाजी लगा रहे 8 जुआडियों को स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया । जुआरियों से तलाशी में 33 हजार 110 रूपए बरामद हुए।

एसएसआई ब्रजनेश यादव को मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि उरगांव में  बडे पैमाने पर जुआ संचालित हो रहा है । तत्काल मौके पर पहुंचे एसएसआई ने अपने दल बल के साथ चिन्हित  स्थान को घेर लिया । जुआडिंयो को जैसे ही आभास हुआ कि हमें पुलिस ने घेर लिया है, वे इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर  पुष्पेन्द्र, भूरेलाल, प्रमोद, रविकुमार, राजा भईया, कमलेश, भूरे, राज किशोर को पकड लिया। कुछ जुआडी भागने में सफल रहे तो वहीं जुआरियों की  जामा तलाशी लेने पर पुलिस को 33 हजार 110 रूपए मिले। पुलिस ने उक्त जुआडियों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया।

 

Leave a comment

Recent posts