जालौन-उरई । अवैध रूप से शराब के क्वार्टर ले जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तिों को पुलिस ने 20 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली की चुर्खी रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति दो थैलो में शराब के क्वार्टर लिए खडे हैं। पुलिस ने मिली सूचना पर तत्काल पहुंच कर धर्मेन्द्र पुत्र रामप्रकाश चुर्खीवाल इंतयाज पुत्र मुन्ना जालौन दोनों को 20 देशी शराब के क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया।






Leave a comment