उरई । सांप के काटने से अचेत हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई ।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के बैरई गाँव में कीर्तन देवी ( 50 वर्ष ) पत्नी बबलू सिंह को  घर में काम करते समय कूड़े में छिपे सांप ने डस लिया । जहर के असर की वजह से उनका शरीर नीला पड गया और  मुँह से झाग निकलने लगा । इस बीच परिजनों की निगाह अचेत पड़ी कीर्तन देवी पर गई तो वे बदहवास हो गए । आनन – फानन कीर्तन देवी को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया लेकिन तब तक जहर इतना ज्यादा चढ़ चुका था कि डाक्टर कुछ न कर सके और कीर्तन देवी ने दम तोड़  दिया

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts