उरई। कोतवाली कालपी के काशीखेड़ा में अंबेडकर प्रतिमा के अपमान के बाद हुए विवाद में पुलिस द्वारा फर्जी दर्ज किए गए मुकदमे में फंसाये शिक्षक एवं पीड़ितों को रिहा करने की मांग को लेकर एससी/एसटी बेशिक टीचर्स बेलफेयर एसोसिएशन ने आज दूसरे दिन अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र, भूपेन्द्र दोहरे, मिस्टर सिंह, बीरेन्द्र बौद्ध, उमाशंकर भास्कर, ज्ञानसिंह गौतम, उमाकांत धूरिया, केशचंद्र, ओमप्रकाश सिंह, दीपेन्द्र सिंह, रामकुमार गौतम, सुंदरलाल, अवधेश वर्मा, अरविंद सिंह खाबरी, धर्मेन्द्र कुमार, राजकुमार सिंह, ओमप्रकाश गौतम, राजकुमार गौतम, आदि ने आज दूसरे दिन जिला मुख्यालय उरई के अंबेडकर चैराहे पर स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। बाद में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल को ज्ञापन देकर ग्रामीणों, महिलाओं पर लाठीचार्ज करने एवं उनके घरों में घुसकर बेइज्जत करने तथा फर्जी मुकदमा में फंसाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का आरोप था कि बाबा साहब की प्रतिमा के अपमान की जानकारी देने से पुलिस बौखला गई और काशीखेड़ा में हुए विवाद का शिक्षक रविन्द्र चैधरी को ही मुख्य आरोपी बना दिया जबकि अंबेडकर प्रतिमा को अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ रविन्द्र चैधरी के द्वारा तहरीर दी गई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले की जानकारी प्रदेश स्तर पर देगे और निर्दोष लोगों का उत्पीड़न नही करने दिया जाएगा।






Leave a comment