उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र में एक देशी शराब के ठेके को अंदर विस्फोटक रखकर उड़ाये जाने का संदेह है। घटना में कई पेटी शराब और नगदी जल गई। जबकि दुकान की छत के धुर्रे उड़ गये। ग्राम सहाव में गीता पत्नी राजकुमार निवासी सिरसा दोगढ़ी का बस स्टैण्ड पर देशी शराब का ठेका है। बीती रात जब ठेका बंद था तभी उसमें तेज आग धधक उठी जिससे 78 पेटी शराब और 3900 रुपये की नगदी जल गई। जिस कमरे में ठेका चल रहा था उसकी छत भी आग में धधक कर छार-छार हो गई। उधर प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह तोमर ने बताया कि रात में ठेके पर आग लगने की सूचना डायल-100 पर दी गई थी जिससे फोर्स पहुंच गया था। लेकिन ठेकेदार की ओर से घटना को लेकर कोई तहरीर नही दी गई है जिसकी वजह से पुलिस ने इसमें अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। उधर ठेके की हालत देखने के बाद जानकारों का कहना था कि ठेका बंद हो जाने के बाद उसके अंदर रंजिशन विस्फोटक रख दिया गया होगा। लेकिन ठेकेदार रिपोर्ट दर्ज क्यो नही करा रही इसे लेकर अचरज जताया जा रहा है।






Leave a comment