कालपी-उरई। महाराष्ट्र के पूना से लोकमान्य तिलक ट्रेन से नेपाल जा रहे व्यक्ति की बीमार होने से कालपी अस्पताल में दमतोड़ दिया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई की। संतोष यादव निवासी सिद्धार्थ नगर नेपाल ने बताया कि वह अपने भाई तथा ममेरा भाई महाराष्ट्र के पूना से अपने घर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से अपने ग्रह जनपद सिद्धार्थ नगर जा रहे इसी बीच रामसमृद्ध की तबियत अचानक बिगड़ गयी। आनन-फानन में नाजुक हालत में कालपी स्टेशन पर रामसमृद्ध को नीचे उतार लिया तथा स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के गए जहां पर चिकित्सा अधीक्षक मुलायम सिंह ने रामसमृद्ध की मृत्यु होने की पुष्टि कर दी। मृत घोषित होने के बाद रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही की है।






Leave a comment