उरई। आॅफीसर काॅलोनी की जय मां दुर्गा समिति ने उदिशा पार्क में सजी झांकी के दौरान कवि सम्मेलन मुशायरे का आयोजन करके गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत बनाने का जोरदार संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक अभियोजन भूपेंद्र कुमार मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् कृपा शंकर द्विवेदी बच्चू महाराज और पत्रकार केपी सिंह ने उपस्थिति दी। आयोजन में कवियों, शायरों की सभी रंगों की रचनाएं सुधी श्रोताओं को सुनने को मिलीं। गिरधर खरे ने देवी मैया की आराधना में पढ़ा मैया अबकी बार कृपा तुम इतनी कर देना, भक्तों के संपूर्ण दुखों को जड़ से हर लेना तो शायर शफीकुर्रहमान कश्फी ने बहुत मार्मिक अंदाज में तरन्नुम के साथ जब यह रचना पढ़ी कि मैं अपनी मां का चेहरा पढ़ रहा हूं, मेरी अपनी इबादत हो रही है तो माहौल भावभीना हो गया। सदाबहार हास्य कवि असरार अहमद मुकरी ने सुनाया अल्ला रखे सेठ की बीबी को सलामत, खर्चा इसी के माल से चलता है आजकल…..। शहर के सारे स्टार कवियों और शायरों ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाने में योगदान दिया। जिनमें स्वनाम धन्य विनोद गौतम, अरुण शर्मा, डाॅ. अनुज भदौरिया, कृपाराम कृपालु और फहीम अंसारी उल्लेखनीय हैं। इस अवसर पर आयोजन के मुख्य सूत्रधार रईस अहमद को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। उनके अलावा राघवेंद्र यादव, अरविंद नगायच, विक्रम सक्सेना, अजय राठौर, रामबालक दीक्षित, बृजमोहन निरंजन, देवेंद्र भदौरिया, राजकुमार निरंजन, डाॅ. विकास चतुर्वेदी, कैलाश निरंजन, राजेश साहू, रिफाकत अली, लोकेश दीक्षित, नागेंद्रा चैहान, गीता त्रिपाठी, अलका खरे, आराधना सिंह, रवि दीक्षित, संगीता निरंजन, रागिनी नगायच, मुक्ति चतुर्वेदी, आशा त्रिपाठी, सरोज चैहान, साधना निरंजन, अनीता याज्ञिक और बबली निगम के योगदान को भी सराहा गया। देर रात तक आयोजन में समां बधा रहा।






Leave a comment