उरई। पत्नी के प्रेमी से झगड़ा करने पर पुलिस पति और प्रेमी को थाने ले आई तो प्रेमी को छुड़ाने के लिए पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर धरना दे दिया। पुलिस के लिए यह मामला सिरदर्द बना हुआ है जिसका निपटारा वह अभी तक नही करा पाई है। मोहल्ला भवानीराम निवासी राजा सिंह उर्फ रणविजय की पत्नी ममता शादीशुदा होते हुए भी उन्नाव के पंकज जायसवाल से दिल लगा बैठी। पंकज उसे मिलने के लिए उन्नाव से आता रहता था। राजा ने कई बार इसका विरोध किया लेकिन न पंकज माना और न ममता। कल जब पंकज फिर ममता से मिलने आया तो अपने दरवाजे पर राजा उससे उलझ गया। झगड़ा होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहुंच कर दोनों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। बाद में इसकी जानकारी ममता को हुई तो वह कोतवाली पहुंच गई और पंकज को छोड़ने की जिद करने लगी। पुलिस के न मानने पर वह कोतवाली मेें धरना देकर बैठ गई। सारी रात वह धरना देती रही। आज भी यह तमाशा जारी था।






Leave a comment