
उरई । देवी जी पर जवारे चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट जाने के कारण हुए हादसे में एक शिशु की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए । इनमें आधा दर्जन लोगों को हालत नाजुक होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिया गया ।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र में जमरेही सानी से श्रद्धालु ट्रैक्टर में सवार हो कर छिरिया गाँव में देवी मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे । ट्रैक्टर में 35 से 40 श्रद्धालु बैठे थे । अधिक सवारियाँ होने की वजह से ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया नतीजतन निचावली के पास ट्रैक्टर पलट गया जिससे चीख पुकार मच गई । खबर मिलने पर माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रुद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर ट्रैक्टर में फँसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ।
हादसे में 8 माह के हिमांशु ( पुत्र टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई । कांति , प्रेमवती , छोटी, भूरी , मीरा आदि आधा दर्जन घायलों को गंभीर हालत की वजह से स्थानीय अस्पताल से रेफर किया गया है । क्षेत्र की सरकारी एंबूलेंस सेवा की करतूत इस हादसे में भी सामने आई । सूचना के काफी देर तक कोई एंबूलेंस मौके पर नहीं पहुँची जिसकी वजह से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने के लिए पुलिस को अपने स्तर से इंतजाम करने पड़े । बाद में केवल एक एंबूलेंस पहुँची । जब घायलों की ज्यादा संख्या का वास्ता दे कर आसपास के अस्पतालों की भी एम्बुलेंस बुलवा लेने का अनुरोध सेवा प्रदाता कंपनी के क्षेत्रीय सुपरवाइजर से किया गया तो उसने अन्य जगह की एंबूलेंस खराब बता कर पुलिस को टाल दिया ।






Leave a comment