उरई । चोरी के लिए घर में घुस रहे बदमाश ने बाहर सो रहे ग्रामीण को , उन्हे  आहट मिल जाने से  सिर में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके मरणासन्न कर दिया और भाग निकला ।

चुर्खी थाने के नूरपुर गाँव में बीती रात  अज्ञात बदमाश चोरी के इरादे से घर में दाखिल हो रहा था । इसी दौरान बाहर सो रहे गृहस्वामी शिवचरण यादव ( 60 वर्ष ) की नींद खुल गई । जैसे ही उनकी निगाह चोर पर पड़ी ,वे कुछ कर पाते चोर उन पर टूट पड़ा । उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी जिसे उसने शिवचरण के सिर पर चला दी। शिवचरण लहूलुहान हो कर बेहोश हो गए और चोर भाग निकला । बाद में 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस शिव चरण को रात में ही जिला अस्पताल ले आई लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से प्रारभिक चिकित्सा के बाद उन्हे रेफर कर दिया गया ।

 

Leave a comment

Recent posts