
उरई । डकोर क्षेत्र में दुस्साहसिक तरीके से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है । इस सिलसिले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं । पुलिस ने इनसे जैसारीकलां के पास गत 26 सितंबर को बरसार निवासी मलखान राजपूत से तमंचे की नोंक पर लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की है ।
पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इनके गिरोह में आधा दर्जन लोग हैं लेकिन अभी तीन ही आरोपी पकड़े जा सके हैं । इनके नाम हैं विनोद और सोनू निवासी गण जैसारीकला और विपिन यादव निवासी खरिका । विनोद और सोनू से लूटी गई मोटर साइकिल के साथ तमंचा भी मिला । वारदात के समय तीनों ने जिस मोटर साइकिल से मलखान का पीछा किया था उसे विपिन के पास से जब्त किया गया है । साथ ही लूट की रकम में 8969 रुपये भी विपिन के पास से बरामद किए गए हैं \
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिमरी कोटरा निवासी प्रकाश को कुछ दिनों पहले तमंचा दिखा कर लूटे जाने की वारदात में भी यही गिरोह शामिल था । तीनों से व्यापक पूंछताछ की जायेगी जिससे कुछ और वारदातों का भी अनावरण होने की संभावना है । इनके तीन बचे हुए साथियों के नाम भी इनसे पूंछे जायेंगे । एस पी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक एस के तिवारी भी पत्रकार वार्ता में थे ।






Leave a comment