उरई। माधौगढ़ क्षेत्र में निचावली के पास भक्तों के ट्रैक्टर में हुए हादसे के दौरान क्षेत्र के लंपटों की नीचता की चर्चा से लोग थू-थू कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुबह हुई इस घटना में नावली माता मंदिर जा रहे 20 लोग घायल हो गये थे। हादसे के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक क्षेत्र के लोग मदद के बहाने घायल ट्रैक्टर सवारों के पास पहुंच गये। वे दर्द के मारे कराह रहे थे और आपा खो चुके थे भीड़ में शामिल लंपटों ने संवेदना दिखाने की बजाय मौका अच्छा समझकर उनका सामान लूटने की जुगत लगा ली। कई महिलाओं के गले से सोने की जंजीर गायब हो गई। जिसका पता उपचार के बाद स्थिति कुछ सामान्य हो जाने पर उन्हें चला। विपत्ति के समय पीड़ितों की मदद करने की बजाय हैवानियत का परिचय देने वाले शैतानों को क्षेत्र का जनमानस आज दिन भर कोसता रहा।






Leave a comment