उरई । गृह कलह से नाराज युवती ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली । लपटों में घिर जाने के बाद जब वह भीषण जलन की वजह से चिल्लाने लगी तो उसके परिजनों के नजारा देख कर हाथ पैर फूल गए । बाद में पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उसे बाहर निकाला और नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया ।

शहर के सुशील नगर मोहल्ले के निवासी अनूप यादव की पत्नी सुनीता ( 25 वर्ष ) घर में रोज –रोज होने वाली कलह के चलते नाराज हो कर आज आत्मदाह का निश्चय कर बैठी हालांकि परिजन उसके इस खतरनाक इरादे को नहीं भाँप पाये । उसने अपने को कमरे में बंद कर लिया और ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली । जब तड़पती सुनीता के क्रंदन की  गूँज सुन कर परिजन उसके कमरे के पास पहुँचे  तो नजारा देख कर उनके होश उड़ गए । उन्होने आनन फानन डायल 100 को काल किया । गनीमत यह रही कि 6 मिनट में ही फोर्स पहुँच गया । पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर सुनीता की आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए ।

Leave a comment

Recent posts