
उरई । केंद्र ने बिहार सहित आधा दर्जन राज्यों नए राज्यपाल नियुक्त कर दिये हैं लेकिन इनमें हाल के मंत्रिमंडल विस्तार में उम्र के आधार पर पद गँवाने वाले यूपी के कद्दावर ब्राह्मण नेता कलराज मिश्र का नाम नहीं है ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को सत्यपाल मलिक को बिहार, बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु, गंगा प्रसाद को मेघालय, बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश, जगदीश मुखी को असम का राज्यपाल नियुक्त किया है। तो वहीं अंडमान निकोबार में जगदीश मुखी को हटाकर जगदीश कुमार जोशी को राज्यपाल बनाया गया है।






Leave a comment