
उरई । राम रावण युद्ध की रोमांचक लीला के बाद मंडी प्रांगण में जैसे ही रावण का पुतला दहन हुआ भीड़ ने जय श्रीराम के नारों से आसमान गुंजा दिया ।
इसके पहले दोनों सेनाओं को आमने सामने कर युद्ध का बेहद जीवंत प्रदर्शन किया गया । राम और रावण के बीच आक्रामक संवाद अदायगी के दौरान दर्शक साँस रोके बैठे रहे ।
भक्तों ने राम , लक्ष्मण और हनुमान बने पात्रों का आरती उतार कर अभिनन्दन किया । इस बार लोगों में रावण वध देखने का जोश अभूतपूर्व था । भीड़ का रैला सम्हालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।

पुतला जलने के बाद रावण की अस्थियाँ बटोरने के लिए भीड़ बैरीकेडिंग तोड़ कर मैदान में टूट पड़ी । पुतले की खपप्च्चियों को लोग रावण की अस्थियाँ मान कर बटोरते हैं । लोगों का विश्वास है कि रावण की अस्थियाँ बहुत पुण्यवान होती हैं जिन्हे घर में रखने से हर बाधा दूर रहती है और मनोकामना पूर्ण होती है ।
दशहरे के उपलक्ष्य में लोगों ने शाम को अपने घरों में जाम कर पटाखे फोड़े , आतिशबाजी जलायी ।






Leave a comment