उरई । कथा और हवन के फूलपत्र सिराने के दौरान 2 बच्चे गहरे पानी में चले जाने से यमुना में डूब गए ।
कुठौंद थाना क्षेत्र के शंकरपुर में नव दुर्गा के समापन पर हुए हवन की फूल पत्र आदि अवशेष सामग्री महिलाएँ बच्चों के साथ गाँव के नीचे ही यमुना के घाट पर सिराने गयीं थी । इस दौरान बच्चे नदी में उतर कर खेलने लगे तभी शिवानी ( 13 वर्ष ) पुत्री सुनील गहराई में चली जाने की वजह से भंवर में फंस कर डूबने लगी । उसका चचेरा भाई मोहित (13 वर्ष ) पुत्र भारत सिंह राजपूत उसके पास ही होने यह देख कर उसे बचाने की कोशिश में लपका लेकिन डर की वजह से शिवानी ने उसे चपेट लिया जिससे दोनों ही नदी में डूब गए । बाद में जब महिलाएँ चिल्लाई तो मछली पकड़ने वाले गोताखोरों ने नदी में कूद कर हाथ पैर मारे लेकिन बच्चे पकड़ में नहीं आए । काफी देर बाद मोहित मछुआरों के जाल में उलझ जाने से मिल गया लेकिन अस्पताल पहुँचने के पहले उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि शिवानी का अभी तक नदी में कोई पता नहीं चला है।







Leave a comment