कालपी-उरई। महात्मा गांधी का जन्मदिवस मनाया गया। नगर के प्रमुख समाजसेवी संस्था घुमंतू, हसंतू क्लब के सैकड़ो सदस्यों ने कालपी के मोहल्ला राजघाट से लेकर परिसर तक श्रमदान कर शव चबूतरा के पास साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके बाद गांधी के जन्मदिन को लेकर रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की धुन गूंजी।
मोक्षधाम के बरामदे में गांधी जयंती पर चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। मदन पांडेय ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कहा कि आज हम जिनका जन्मदिवस बना रहे हैं, उनको याद भी कर रहे हैं। इस मौके पर सुभाष परमार, जयकुमार खत्री, धर्मेंद्र यादव, उमाशंकर पुरवार, सुरेश प्रजापति, उमाशंकर, रामशंकर पुरवार, राजेश पुरवार, चंद्रशेखर पुरवार, दिनेश मिश्रा, धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे।






Leave a comment