कालपी-उरई। कालपी कोतवाली क्षेत्र के कब्रिस्तान में मोहर्रम की नवमी तारीख दशहरा के दिन महमूदपुरा हाजी अजमत अली के गोली लगने से घायल होने के बाद कानपुर रिफर किया गया था। सोमवार को हाजी अजमत अली की पत्नी कहकसा निवासी महमूदपुरा कालपी के प्रार्थनापत्र के आधार पर सद्दाम पुत्र अजीज उर्फ अच्छे व चुन्ना,रहीस कटोरा तथा एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 307 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।आम चर्चा है कि दोनों लोगों के बीच रंजिश चल रही थी तथा दोनों के बीच आपसी सुलह समझौते के प्रयास भी किया जा रहा था। हाजी अजमत को 376 जैसे संगीन मामले में जेल जाना पड़ा था। पुलिस का कहना है सारे बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts