उरई। बिनौरा गांव में पीड़ितों के साथ की गई मारपीट में हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि पुलिस हमलावरों से मिल गई है। इस वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि जल्द ही हमलावरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के सहयोगी निर्माण मजदूर यूूनियन, एक्टू, भाकपा माले के नेताओं ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि बीती 29 सितंबर को कालपी के गांव बिनौरा में पीड़ित बीटू पुत्र जयनारायन के साथ दबंग रामलला, धांधु, शिवम, गोलू गुर्जर ने मारपीट की। आरोप है कि विरोध करने पर घर की महिलाओं के साथ अश्लीलता की गई। इतना ही नहीं धमकी दी कि यदि शिकायत की तो जान से मार देंगे। मांग की गई है कि शस्त्र लाइसेंस जब्त कराकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान हरीशंकर, राजीव कुशवाहा, रामसिंह चैधरी के अलावा काशीराम वर्मा, अनीता, मीना, शिवानी, दीक्षा, रश्मि, डोली, ब्रजेश सिंह, अनिल कुशवाहा, जगराम, शिवसिंह, प्रहलाद मौजूद रहे।






Leave a comment