उरई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दशहरा मिलन समारोह आयोजित कर समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। महासभा के नेताओं ने कहा कि जब तक समाज के लोग एकजुट नहीं होंगे, तब तक उनका उत्पीड़न होता रहेगा, इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होने की जरुरत है। नेताओं ने राजनैतिक दलों पर उपेक्षा का आरोप लगाया।
मंगलवार को दशहरा मिलन समारोह का आयोजन अकबरपुर इटौरा स्थित मां हीरारानी गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो की तर्ज पर जब तक समाज के लोग काम नही करेंगे, तब तक उनका भला नहीं हो सकता है। उन्होंने समाज के महापुरुषों का हवाला देते हुए कहा कि वे उनके बताए गए रास्ते पर चलें और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने समाज के लोगों से आहवान किया कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं, ताकि उनमे ंअच्छे संस्कार आ सके, ताकि वह आगे चलकर उत्थान कर जनपद व समाज का नाम रोशन कर सकें। मुख्य अतिथि ने कहा कि बीजेपी सरकार क्षत्रियों के मान सम्मान को ध्यान में रखकर काम कर रही है। संख्या के आधार पर पार्टी में नेताओं की नेताओं की अच्छी खासी हिस्सेदारी दी। उन्होंने कहा कि कालपी में बीजेपी ने उन्हे ंचुनाव लड़ाकर इस बात का संदेश दिया है। वहीं, योजनाएं चलाकर आम जनता के लिए भी काम किया जा रहा है। महंत युपदध्वज सिंह ने कहा कि समाज के प्रतिनिधियों को चाहिए कि वह अभियान चलाकर युवाओं को संगठन से जोडे़, ताकि अधिक से अधिक संगठन को मजबूत बनाया जा सके। मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षत्रियों ने हमेशा इतिहास रचा है। उन्होंने महाराणा प्रताप का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को न सिर्फ नाम दिया, बल्कि नई मान, सम्मान के साथ रहने का हक भी दिलाया। आज के युवाओं को चाहिए कि वह महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेकर समाज के हित में काम करें। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज में आज भी कई परिवार गरीबी का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में उनकी मदद के लिए समाज के प्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए, ताकि उनकी शासन की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर उनकी आर्थिक स्थिति को ठीक किया जा सके। कार्यक्रम के समापन पर अंशुमान सिंह सेंगर व रज्जन परासन ने मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक छोटे सिंह चैहान, शैलेंद्र सिंह प्रधान परौसा, कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन मौजूद रहे।
क्षत्रिय नेताओं ने एक दूसरे पर कसे तंज
क्षत्रिय दशहरा मिलन समारोह भले हीं समाज की एकजुटता के लिए किया गया हो, लेकिन मंच के दौरान क्षत्रिय समाज के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आए। इसकी बानगी तब देखी गई, जब मंच पर भाषण के दौरान पूर्व विधायक छोटे सिंह चैहान ने कहा कि क्षत्रिय समाज उनके साथ हैं और हमेशा क्षत्रिय समाज का सहयोग मिलता रहेगा, यह बात वर्तमान विधायक नरेंद्र सिंह जादौन को नागवार गुजरी और उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह कहकर पूर्व विधायक की बात काटी और कहा कि मैं उनकी बात का जबाव मंच से नहीं देना चाहता, पर मैं कुछ कहूंगा कि समाज किसके साथ हैं और किसके नहीं हैं, यह क्षत्रिय समाज के लोग भली-भांति जानते हैं। विधायक के बोल सुनकर कुछ समझ के लिए सन्नाटा छा गया। हालांकि इसी दौरान आयोजकों ने विधायक नरेंद्र सिंह जादौन से वाणी में संयम बरतने की अपील की।

Leave a comment

Recent posts