उरई। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में 19 नवंबर को होने वाले पार्टी के जिला सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सम्मेलन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई और जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। बैठक में तय किया गया कि इस संबंध में 8 नवंबर को भी बैठक बुलाई गई है।
बुधवार को आयोजित बैठक में मार्क्सवादी के जिलासचिव कमलाकांत वर्मा ने कहा कि पार्टी का 21 वां जिला सम्मेलन 19 नवंबर को होगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पर्यवेक्षक मुकुट सिंह को बनाया गया हैं, जो तहसीलों में जाकर सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओ,ं पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। कहा गया कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को बढ़वा देने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार किसानों के कर्जमाफी की घोषणा भी हवा-हवाई साबित हो रही है। कानून व्यवस्था बुरी तरह से धड़ाम है। अपराध बढ़ते जा रहे हैं।






Leave a comment