कोंच-उरई। आगामी 22 अक्टूबर से नगर के बजरिया इलाके में शुरू होने जा रही श्री नवल किशोर रामलीला समिति द्वारा संचालित रामलीला के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से शशांक श्रीवास्तब को समिति का अध्यक्ष तथा रमेश तिवारी को अभिनय विभाग का अध्यक्ष चुना गया।
नवल किशोर रामलीला समिति के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर मनीष नगरिया जेन्द सोनी मंत्री हिम्मत यादव उपमंत्री मनीष पचैरी कोषाध्यक्ष प्रमोद नगरिया उपकोषाध्यक्ष प्रहलाद ताम्रकार सहमंत्री सुमित रिछारिया एवं विकेश शुक्ला बनाये गये वही अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने सूरेश यादव को उपाध्यक्ष हरिमोहन तिवारी को मंत्री अरबिंद पप्पू उपमंत्री सीताराम को सहमंत्री बनाया बजरिया में रामलीला 22 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी रामलीला की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है।






Leave a comment