उरई । कदौरा क्षेत्र में सडक हादसे में बाइक से जा रहे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे हालत नाजुक होने की वजह से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिया गया ।
घायल युवक बसरेही से बाइक से कदौरा जा रहे थे , रास्ते में दूसरी दिशा से आ रहे लोडर के ड्राइवर की लापरवाही से टक्कर हो गई जिससे तीनों लहूलुहान हो कर गिर पड़े । हादसा देख लोडर मौके पर ही छोड़ ड्राइवर भाग निकला । बाद में लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया । घायलों के नाम संतोष पुत्र रामदीन , महावीर पुत्र देवीदयाल और प्रशांत पुत्र अंगद बताये गए हैं ।






Leave a comment