
उरई । जगम्मनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय द्विवेदी के नेतृत्व में रामपुरा थाना क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से भेंट कर दलित उत्पीड़न के झूठे मुक़दमे से बचाने की गुहार लगायी ।
उक्त थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गाँव निवासी मलखान सिंह , शिव वीर सिंह और मोहित सिंह ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उनके ख़िलाफ़ रामपुरा थाने में दर्ज कराई गई एफ़ आई आर पूरी तरह फर्जी है जो कि ग्राम प्रधान चुनाव की अनबन की वजह दर्ज कराई गई है । इसलिये न्याय हित में ऐसी एफ़ आई आर निरस्त की जाये ।
पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि किसी पर झूठे मुक़दमे में कार्रवाई नहीं होने दे जायेगी । उन्होने सी ओ माधौगढ़ को जाँच के लिए निर्देशित कर दिया है ।






Leave a comment