उरई । पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर से जारी लिस्ट के अनुसार हैड कांस्टेबिल अनिल वाचक क्षेत्राधिकारी कालपी को कोंच, संतोष कुमार पुलिस लाइन से माधौगढ़, बलवीर सिंह को पुलिस लाइन से कोटरा, तेज सिंह को पुलिस लाइन से पैरोकार महिला थाना, महिला आरक्षी अंशू राजपूत को महिला थाना से आटा टााना, आरक्षी रक्षा को महिला थाना से सीसीटीएमएस महिला थाना, आरक्षी सुषमा को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस थाना कालपी, आरक्षी शैलेंद्र को कालपी कोतवाली से सीसीटीएनएस कोतवाली कालपी, रजनीकांत खैर कोंच को सीसीटीएनएस थाना माधौगढ़, आरक्षी सचिन शर्मा को माधौगढ़ से सीसीटीएनएस थाना माधौगढ़, विकास शर्मा को डकोर से सीसीटीएनएस थाना डकोर, मो. शमील को थाना डकोर से चैकी जेल उरई, संदीप यादव को थाना कैलिया से पुलिस लाइन, आरक्षी अरुण कुमार को सीसीटीएनएस थाना कोटरा से थाना कोटरा, अभिषेक सचान कार्यालय अ.पु.अ.से चुनाव सेल संबद्ध, सुभाष झां को पैरवी सेल से चुनाव सेल संबद्ध, बृजनंदन डीसीआरबी से चुनाव सेल संबद्ध, असंजय पांडेय सम्मन सेल से चुनाव सेल संबद्ध, जनार्दन यादव को थाना रामपुरा से थाना रामपुरा, विमलेश कुमार थाना रामपुरा से थाना रामपुरा, सुधीर कुमार को माधौगढ़ से पुलिस लाइन, कमलेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना माधौगढ़, देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना माधौगढ़, अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से थाना माधौगढ़ व सुरेशचंद्र मिश्रा को पुलिस लाइन से कोतवाली कोंच स्थानांतरित किया गया।






Leave a comment