उरई । रामपुरा में चोरों ने बेखौफ अंदाज का परिचय देते हुए मंगलवार को दोपहर में निजी नलकूप से भारी भरकम सामान चोरी कर लिया । घटना को ले कर पुलिस में तहरीर दे दी गई है । पुलिस ने कहा कि जाँच की जा रही है ।
पुलिस की अपराध नियंत्रण के लिए तेज तर्रार मुहिम के वाबजूद अराजक तत्वों के हौंसले बुलंद बने हुए हैं । सोमवार को इस क्रम में चोरों ने रामपुरा कस्बे में जगम्मनपुर मार्ग पर रोड किनारे खेत में लगे अंकित दीक्षित के निजी नलकूप में दिन दहाड़े घात लगा दी । अंकित दीक्षित के पिता गिरजेश दीक्षित सुबह साढ़े 10 बजे जब नलकूप से रवाना हुए उस समय सारा सामान सही सलामत था लेकिन शाम 5 बजे जब वह दोबारा गए तो नलकूप की कोठी का टूटा ताला टूटा पड़ा था ।, भीतर घुसे तो 10 किलोवाट का स्टेबलाइजर , 4 इंची समरसेविल और पाइप के तीन गट्ठर गायब थे । पूरे सामान का वजन सवा क्विंटल के करीब होगा । जाहिर है कि इतना वजन एक -दो आदमी तो ढो नहीं सकते । कई आदमी होंगे और लोडर भी साथ लाये होंगे । सामने पेट्रोल पंप पड़ता है जहाँ हमेशा आवाजाही बनी रहती है । इसलिये दिन दहाड़े इतनी बड़ी चोरी यहाँ करके बदमाशों ने दुस्साहस की इन्तहा दिखाई है ।
वारदात के समय अंकित दीक्षित उरई में थे । उन्हे उनके पिता ने सूचित किया तो वे दौड़े और रामपुरा पहुँच कर उन्होने रात में ही प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कटियार को तहरीर दे दी है । रजनीश कटियार ने जाँच कर सामान बरामदगी का भरोसा दिलाया है ।






Leave a comment