उरई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन के परिसर से एक मरीज की मोटर साइकिल चोरी हो गई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी कमल सिंह बुधवार को इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी मोटर साइकिल हीरो होण्डा यूपी 92 के 7027 अस्पताल के परिसर में खड़ी कर दी और भीतर चले गये। बाहर लौटने पर उन्हें मोटर साइकिल गायब मिली। उन्होंने बहुत देर तक आसपास के लोगों से मोटर साइकिल के बाबत दरियाफ्त की फोन करके रिश्तेदारियों में भी पूंछा जब कोई पता नही चला तो हारकर पुलिस की शरण ली। हालांकि जालौन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय तहरीर हाथ में लेकर छानबीन करने का खोखला दिलासा देते हुए उसे चलता कर दिया।






Leave a comment