उरई। डेढ़ माह पहले हुई मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा बार-बार तहरीर देने पर भी दर्ज न होने पर पीड़ित ने आज पुलिस के सामने जबर्दस्त विरोध जताया। योगी सरकार भले ही दावा कर रही हो कि उसके राज में हर शिकायत की प्राथमिकी थाने में दर्ज हो रही है लेकिन वास्तविकता यह है कि आज कितना भी गंभीर मामला हो जांच की बात कहकर थानों से फरियादी को बैरंग वापस कर दिया जाता है। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा निवासी लल्लूराम कुशवाहा की मोटर साइकिल गांव के बाहर लगी आटा चक्की के सामने से डेढ़ माह पहले चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना उन्होंने उसी दिन लिखित में कोतवाली में दी। फिर कई बार वे मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली गये। लेकिन आज तक कामयाब नही हो पाये। जबकि बिना मुकदमे के उन्हें मोटर साइकिल बीमा क्लेम मिलने से रहा। जानकारों का कहना है कि बीमा क्लेम की वजह से ही मुकदमा दर्ज नही हो रहा। लल्लू राम समझदार नही है वरना जिले में मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा लिखाने का खुला रेट 5 हजार रुपये का चल रहा है। जिसे अर्पण करते और झंझटों से मुक्त हो जाते।

Leave a comment

Recent posts