उरई । कार सवारों से  मेडिकल  छात्रों के  झगड़े में डरपोक साबित हुए मेडिकल चौकी इंचार्ज पर गाज गिर गई है । गत 8 अक्तूबर को हुए इस झगड़े के  दौरान शुरू में ही कालेज चौकी के प्रभारी  प्रभात कुमार ने साहस दिखाया होता तो बवाल इतना न बढ़ पाता । लेकिन उपद्रव देख कर चौकी इंचार्ज प्रभात कुमार चौकी में ताला डाल कर अंदर दुबक गए और बाहर हिमांशु गुर्जर पर खतरनाक अंदाज में हमला, फायरिंग और आगजनी होती रही । पुलिस का दबदबा तार –तार करा देने की सजा के बतौर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रभात कुमार को मेडिकल चौकी से हटा कर सी ओ कालपी की पेशी से संबद्ध कर दिया और हाईवे चौकी के इंचार्ज बृजेश कुमार यादव को मेडिकल चौकी में पोस्टिंग दे दी । तेज तर्रार बृजेश यादव सर्विलान्स सेल के प्रभारी भी रह चुके हैं ।

इस क्रम में  पुलिस अधीक्षक को आधा दर्जन से अधिक चौकियों में फेरबदल की कवायद करनी पड़ी ताकि मेडिकल छात्रों से झगड़े के मामले में पुलिस की विफलता का  संदेश उजागर न हो सके । रामपुरा थाने की  अवैध खनन को ले कर बदनाम सिद्धपुरा चौकी के प्रभारी रजनीश बाबू कटियार को आटा थाने की संकटमोचन चौकी के इंचार्ज के बतौर शिफ्ट कर दिया है जबकि मनोज कुमार गुप्ता को सिद्धपुरा चौकी की कमान सौंपी है । मनोज कुमार गुप्ता अभी कोंच की मंडी चौकी के इंचार्ज थे । कोंच में मंडी चौकी का नया इंचार्ज केदार सिंह को बनाया गया है । कोंच की ही खेड़ा चौकी में कमल नारायण को पदस्थ किया है ।

 

Leave a comment

Recent posts