उरई ।नगर उरई के वार्ड नंबर 16 में लहरियापुरवा, रामकुंड, आंशिक पटेल नगर शामिल हैं जिसमें केवल चार घर अनुसूचित जाति के हैं। शेष वार्ड में पिछड़ा, सामान्य तथा मुस्लिम वर्ग की आबादी है। आजादी के बाद से कभी भी इस वार्ड की सीट अनुसूचित नहीं हुई। हमेशा सामान्य या पिछड़ी सीट पर उम्मीदवार चुनाव लड़ते चले आ रहे हैं। इस बार नगर निकाय चुनाव के नए परसीमन में इस वार्ड की सीट अनुसूचित हो गई। इस वजह से सालों से तैयारी कर रहे सभासद पद के उम्मीदवार उदास हो गए और निर्वाचन अधिकारी को सीट परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में आपत्ति पत्र भेज रहे हैं।
आपको बता दें वार्ड नंबर 16 में ठड़ेश्वरी मंदिर गेट से लेकर रामकुंड क्षेत्र, लहरियापुरवा व जालौन रोड का आंशिक हिस्सा शामिल है जिसमें पांच हजार के लगभग आबादी में हिंदू मुस्लिम आबादी लगभग आधी-आधी है। हिंदू व मुस्लिम वर्ग में सामान्य व पिछड़ी जाति की आबादी की बात छोड़ देें तो अनुसूचित जाति की आबादी हिंदू वर्ग में तो सौ-पचास की संख्या में है भी क्योंकि चार घर वार्ड में हैं परंतु मुस्लिम वर्ग में तो अनुसूचित जाति के एक भी घर नहीं हैं। ऐसी स्थिति में मुस्लिम वर्ग के प्रत्याशी खासे नाराज व उदास हैं। वहीं हिंदू वर्ग के सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लोग भी यह कहते नजर आ रहे हैं कि जिस वार्ड में पांच हजार की वोटिंग है जिसमें अनुसूचित जाति के केवल सौ-पचास वोट हैं। निर्वाचन आयोग ने किस आधार पर परसीमन किया है। वार्ड के लोग असंतुष्ट होकर आपत्तियां लगा रहे हैं। वहीं मुस्लिम वर्ग में अनुसूचित जाति के लोग ही नहीं हैं। वे तो पूरी तरह से सीट को परिवर्तित कराने की कोशिश में आपत्तियां लगा रहे हैं।






Leave a comment