उरई । ब्लाक कुठौंद क्षेत्र के ग्राम कुरेपुरा कनार में दबंगों की नजर अब शिक्षा के मंदिरों पर लगी है। दबंग ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय भवन की छत पर तिली की फसल काटकर रख दी है जिसकी शिकायत विद्यालय के अध्यापकों ने पुलिस में की है।
ग्राम कुरेपुरा में दबंगों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय भवन की छत पर तिली की फसल काटकर रख दी है। विद्यालय का भवन जर्जर हालत मेें होने के कारण छत पर फसल रखे जाने से बच्चों को भी खतरा बना हुआ है। अध्यापकों के मना करने पर दबंग लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। वर्तमान में कार्यरत अध्यापकों ने दबंग ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय की छत पर तिली की फसल रखे जाने की जानकारी जब दूरभाष पर खंड शिक्षा अधिकारी कुठौंद आनंद भूषण भूषण को देना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर अध्यापकों ने दूरभाष पर जिला बेसिक अधिकारी को सूचना दी तो उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना देने की बात कही। अध्यापक रामनरायण वर्मा व राकेश कुमार शुक्ला ने ईंटों चौकी में मामले की लिखित सूचना दी है।






Leave a comment