उरई   । नदीगांव थाना क्षेत्र के एक गाँव में आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने से तनाव फैलने की खबर आने के बाद कोंच के एस डी एम और सी ओ ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर लोगों से बात की और शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।

नदीगांव थाना अंतर्गत झीलरा गाँव में मंगलवार की रात सरकारी स्कूल परिसर में स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया । सुबह प्रतिमा की हालत देख कर लोग भड़क गए । प्रशासन ने मामले की नजाकत को ध्यान में रखते लोगों की आहत भावनाओं पर  मलहम लगाने के लिए तत्परता से कार्रवाई की । कोंच के उप जिलाधिकारी सुरेश सोनी और पुलिस उपाधीक्षक रुक्मिणी वर्मा ने झीलरा पहुँच कर लोगों से बात की । उन्होने प्रतिमा तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई और मरम्मत करा कर प्रतिमा की गरिमा बहाल करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का आक्रोश थम गया ।

गौरतलब है कि आंबेडकर प्रतिमाओं के मामले में हाल के दिनों में जिले में संवेदनशील स्थिति बनाने की सुनियोजित कोशिशें हुई हैं । पिछले महीने कालपी कोतवाली क्षेत्र के कांशीखेड़ा में आंबेडकर प्रतिमा तोड़ी जाने से जम कर वबाल हुआ था । अभी इस विवाद की आँच ठंडी नहीं हो पायी थी कि नदीगांव थाना क्षेत्र में नया मामला सामने आ गया । इन घटनाओं से जातीय विद्वेष को हवा मिलती देख प्रशासन अतिरिक्त चौकसी बरत रहा है ।

 

Leave a comment

Recent posts